बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्रा:गत दो दिन पूर्व उद्घाटन हुए पथ का हाल बेहाल हो गया है।लगभग नौ लाख की लागत से मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के मद से निर्मित हुए लोहिया चौक के समीप पथ दो दिनों में ही दरकने व पथ का ढलाई गिरने लगा है।जिससे पथ निर्माण में संबेदक के द्वारा की गयी अनियमितता खुलकर सामने आने लगी है।शौचालय के समीप वाले भाग के आगे लगभग बीस दिन पूर्व ढलाई होने के बाद जहां पथ उखडने लगा है,वहीं दूसरी भाग में तो इस कदर अनियमितता की गयी है कि पथ पर हल्का भी दबाव आता है तो पथ टूटने लगता है।जानकारी दें कि बुद्धवार को बेनीपट्टी क्षेत्रीय विधायक विनोद नारायण झा ने उक्त योजना से बनी पथ का उद्घाटन किया था.उद्घाटन के साथ ही उक्त पथ के टूटने से लोगों में भारी आक्रोश पनपने लगा है।ग्रामीणों कि माने तो काफी प्रयासों के बाद टोला में पथ निर्माण हुआ है,अनियमितता के कारण उक्त पथ भी अभी से ही टूटने लगा है।उधर ग्रामीण कार्यपालक अभियंता रामदयाल पासवान ने बताया कि मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना मद से बने योजनाओं की जांच निर्देश पर ही किया जा सकता है।निर्देश मिलने पर जांच की जा सकती है।