बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्रा:मंगलवार की देर शाम से हो रही बारिश व नेपाल के जलाधिग्रहण क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण बेनीपट्टी के पश्चिमी क्षेत्र अवस्थित अधवारा समूह की सभी सहायक नदियों का जलस्तर लगातार बढ रहा है।जलस्तर में वृद्धि के कारण लोग जहां बाढ को लेकर आशंकित नजर आ रहे है,वहीं बाढ में राहत सामाग्री की व्यवस्था अभी से ही लोग करने में जुट गये है।उधर पानी के तेज बहाव में करहारा पंचायत का लाईफ लाईन माने जाने वाला धौंस नदी पर बना चचरी पुल पानी के बहाव में बह गया है।जिससे उक्त पंचायत के हजारों लोगों के सामने आवाजाही की समस्या अभी से ही बन गयी है।मुखिया भोगेंद्र मंडल ने बताया कि उनके पंचायत में अभी से ही वाहनों का प्रवेश बाधित हो गया है।
जर्जर महराजी बांध को देख सहमें है हजारों लोग
संभावित बाढ की आशंका के मद्देनजर प्रशासनिक तैयारी को न देख प्रखंड के लगभग छह पंचायत के लोगों में तबाही को लेकर आशंका बनी हुई है।करहारा,पाली,मेघवन,बसैठ,विशनपुर व बर्री पंचायत के लोगों को बाढ को लेकर अधिक आशंका व भयभीत बने हुए है.इन पंचायतो में बाढ सुरक्षा को लेकर बनी महराजी बांध व कोठी बांध के जर्जरता को देख लोग चिंतित है।ज्ञात हो कि पूर्व एसडीएम राजेश मीणा के द्वारा बांध की निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के बावजूद बाढ नियंत्रण प्रमंडल झंझारपुर के अभियंताओं ने अभी तक बांध का  निरीक्षण तक नहीं किया है न ही बांध की मरम्मति के प्रति कोई खास सकारात्मक पहल किया है।ग्रामीण राजेंद्र मिश्रा,बचनू मंडल,रत्नेश मिश्रा,अब्दूल माबुद,देवेंद्र यादव सहित कई लोगों ने बताया कि बांध के नाम पर हर वर्ष लूटखसोट की जाती है,जिसके कारण बांध की पूर्ण मजबूती नहीं हो पाती है।जानकारी दें कि वर्ष 2012-13 में बाढ नियंत्रण प्रमंडल झंझारपुर के द्वारा लाखों की राशि खर्च कर पाली के मंझिला टोल से नजरा व भैरवस्थान तक बांध मरम्मति का कार्य किया गया था,जहां लूटखसोट के कारण बांध एक भी पानी को झेले बगैर ही बांध जर्जर हो गया है।जिसकी रिपोर्ट पूर्व एसडीएम ने की थी।
अधिकारियों ने बताया
एसडीएम गणेश कुमार ने बताया कि जलस्तर पर प्रशासन पैनी निगाह रख रही है.बांध के संबध में रिपोर्ट भेजी गयी है।प्रशासन हरसंभव लोगों के मदद के लिए तैयार है।वहीं अंचलाधिकारी ललित कुमार सिंह ने बताया कि नदी का जलस्तर बढा है,लेकिन फिलहाल बाढ आने की कोई आशंका नहीं है.प्रशासन पूरी तरह चौकस  है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post