बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्राः जिस मां-बेटे की पार्टी को जनता ने लोकसभा में रिजेक्ट कर दिया,जो सूबें को जंगलराज में प्रवेश कराने का काम किया था,आज नीतीश कुमार ऐसे ही लोगों के गोद में बैठकर सूबें में विकास व भ्रष्टाचार के खिलाफ लडाई लडना चाहते है।उक्त बातें केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने शनिवार को बेनीपट्टी विधानसभा के लोहा चौक पर एनडीए कार्यकर्ताओें को संबोधित करते हुए कहा।कृषि मंत्री ने कहा कि मां-बेटे की पार्टी ने 2जी व कोल स्कैम सहित कई बडे-बडे घोटाला कर दिया। जनता में त्राहिमाम ऐसी मची की केंद्र में एक गरीब के बेटे को देश का पीएम बना दिया।वहीं नीतीश कुमार के विकास माड्यूल पर हमला करते हुए कहा कि ये कैसा विकास है कि अभी भी बेनीपट्टी विधानसभा के लोगों के घरों में बिजली नहीं लगी है,किसानों के खेतों में पानी नहीं जा पा रहा है।उन्होंने सभी लोगों को मिलकर एनडीए सरकार बनाने की अपील करते हुए कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार बनी तो सूबें का विकास दर बढ जायेगा।वहीं केंद्रीय पेयजल व स्वच्छता राज्य मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि बिहार के लोग कांग्रेस,राजद व जदयू को मौका दे चूके है,विकास के बजाय सूबें में बेरोजगारी व अपराध दिनोंदिन बढता जा रहा है।वहीं श्री यादव ने लालू-नीतीश के गठबंधन को महाठगबंधन का दर्जा देते हुए कहा कि वे लालू के साथ रह चूके है,लालू सिर्फ छोटे तबकों के लोगों से वोट लेना जानते है,विकास करना होगा तो वे सिर्फ अपने परिवार का करेंगे।एक तरफ नीतीश कुमार है जिनको कुर्सी के बगैर चैन नही आती है तो लालू अब अपने पुत्रों को राजनीति में लाने के लिए दोनों नेताओं ने स्वार्थ मे ंआकर बेमेल ठगबंधन कर जनता को गुमराह करने में लगे है।लोगों को इस ठगबंधन से सावधान रहने की बात कहते हुए कहा कि जब शासक अंहकार में आ जाये तो शासक को सत्ता से हटना ही पडता है,ये नीतीश कुमार सत्ता के मद में अंहकारी हो गये है।वहीं पूर्व विधान पार्षद कामेश्वर चैपाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार जब तक बिहार में भाजपा के साथ मिलकर शासन चला रहे थे तब तक बिहार में अपराध का ग्राफ नीचे होता रहा,जब तक साथ थे तब तक बिहार का विकास दर आसमान छू रहा था,भाजपा के हटते ही आज पूरे बिहार में जंगलराज का ट्रेलर चल रहा है।जिस अतिपिछडा व महादलित के नाम पर ये लोग राजनीति कर रहे थे,उसी अतिपिछडा के बेटा मोदी को जब पीएम का प्रत्याशी बनाया गया तो नीतीश कुमार का अतिपिछडा प्रेम सामने आ गया,मोदी पीएम न बन पाये,उसके लिए भाजपा के साथ वर्षो पुराना संबध तोड दिया।लालू और नीतीश सिर्फ इनलोगों को वोट बैंक तक ही सिमट कर रखना चाहते है।इससे पूर्व मधुबनी पेंटिग में सीएम के द्वारा सम्मानित हो चुकी उमा देवी ने दोनों केंद्रीय मंत्रियों को मधुबनी पेंटिग देकर स्वागत किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष घनश्याम ठाकुर ने किया।मौके पर झंझारपुर सांसद वीरेंद्र चैधरी,विधायक विनोद नारायण झा,जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार मिश्रा,देवेंद्र यादव,अरुण झा,वरुण ठाकुर,धीरेंद्र कुमार,राजीव कुमार सहित कई एनडीए नेताओं ने लोगों को संबोधित किया।