बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्रा:परिवर्तन संकल्प यात्रा रथ के लोहा चौक पर आयोजित संबोधन के बाद केंद्रीय मंत्रियों को उस वक्त बडे ही अजीबो गरीब विरोध का सामना करना पडा,जब लोहा चौक के स्थानीय लोगों ने एनएच-105 के निर्माण की मांग को लेकर परिवर्तन रथ के आगे मुख्य पथ पर सैकडों की संख्या में लोगों ने धान की रोपनी करनी शुरु कर दी।स्थानीय भाजपा नेताओं व केंद्रीय मंत्री के सुरक्षा में लगे जवानो ने काफी देर तक लोगों को मनाने का प्रयाय किया,लेकिन स्थानीय लोग केंद्रीय मंत्री से कोई ठोस आश्वासन सुनना चाहते थे।इसी बीच बेनीपट्टी अंचलाधिकारी व अरेर पुलिस ने भी कई बार लोगों को समझाने का प्रयास किया।लोगों को मुख्य पथ से टस से मस नहीं होते देख केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने रथ में लगे माईक से लोगों को समझाने का प्रयास किया कि चार माह के बाद बिहार में परिवर्तन के बाद एनएच-105 का निर्माण कार्य करा दिया जायेगा,फिलहाल कुछ भी नहीं किया जा सकता है।काफी देर बाद स्थानीय लोगों को रथ में बैठे केंद्रीय मंत्री से ठोस आश्वासन के बाद परिवर्तन रथ को आगे की ओर जाने दिया।इस दौरान पूरे लोहा चौक पर अफरातफरी का माहौल बन गया था।स्थानीय लोगों ने बताया कि एनएच 105 के निर्माण के प्रति कोई भी सरकार कदम नहीं उठा रही है।जगह-जगह गडढे हो जाने से पथ पर चलना मुश्किल है।हर दल के नेता सिर्फ बयानबाजी एवम् वायदें कर चले जाते है।उधर जानकारी के अनुसार केंद्रीय कृषि मंत्री ने लोगों को पथ निर्माण में हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया है।