बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्राः सावन के अंतिम सोमवारी को अनुमंडल प्रक्षेत्र के सभी शिवालयों में बाबा को जलाभिषेक करने श्रद्धालुओं की भीड जुटी रही।मुख्यालय के बाबा नागेश्वरनाथ मंदिर,गाण्डीवेश्वरनाथ मंदिर,वाणेश्वरनाथ मंदिर,हरिहरस्थान सहित अन्य शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिए हजारों श्रद्धालुओं ने सुबह से ही सभी मंदिरों में कतार में लगे हुए थे।वहीं बिस्फी के भैरवा गांव स्थित उगना महादेव मंदिर में सुबह के दो बजे से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रही।पुलिस प्रशासन को श्रद्धालुओं को शांतिपूर्वक जलाभिषेक कराने के लिए काफी मशक्कत करनी पडी.वहीं पुलिस अधीक्षक अख्तर हुसैन,सदर एसडीएम शाहिद परवेज,अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पाण्डेय,डीडीसी सहित जिले के सभी पुलिसकर्मी लगातार जायजा लेते रहे।एसडीएम गणेश कुमार ने बताया कि अंतिम सोमवारी के सुबह से ही लोग शांतिपूर्वक जलाभिषेक कर रहे है।जानकारी के अनुसार लगभग एक लाख लोगों ने अंतिम सोमवारी को जलाभिषेक किया।पूर्व विधायक हरिभूषण ठाकुर बचैल ने भी रमुनिंया मोड से जल लेकर बाबा उगना को जलाभिषेक किया,वहीं शांतिपूर्वक भैरवा के आयोजन पर प्रशासन को बधाई दी है।
जानकारी दें कि भैरवा में शांतिपूर्वक जलाभिषेक को लेकर जिला प्रशासन ने लगभग डेढ सौ दंडाधिकारी,हजारो पुलिसकर्मी सहित जिले के तमाम पुलिस अधिकारी को प्रतिनियुक्त किया था.वहीं असमाजिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए लगभग सौ सीसीटीवी कैमरे व बाॅच टावर का निर्माण कराकर हर लोगों पर पैनी निगाह रखी जा रही थी।