बेनीपट्टी। बिकाश झा : बेनीपट्टी मुख्य बाज़ार स्थित इंदिरा चौक गणपति धाम में आगामी सितम्बर में होने वाले गणेश पूजा के मद्धेनजर गणेश पूजनोत्सव की तैयारी को लेकर श्री श्री 108 श्री बोल बम गणेश पूजा समिति की कार्यसमिति का पहला बैठक संपन्न हुआ। बैठक में पूर्व वर्षों की भांति इस बार भी गणेश पूजनोत्सव धूम-धाम से मनाने का निर्णय लिया गया। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर विष्णु उपाध्याय, सचिव मुन्ना पाठक व मनीष साह, उप सचिव दिलीप साह व मदन नायक, कोषाध्यक्ष दीपक महथा व सुनील पंजियार, कलश प्रभारी भरत साह व मुन्ना साह, संयोजक अजय साह व कन्हैया झा को चुना गया। बताते चलें की वर्ष 2007 से ही बेनीपट्टी में श्री श्री 108 श्री बोल बम गणेश पूजा समिति द्वारा गणेश पूजा धूम-धाम से मनाया जा रहा है।