बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्रा:लालू यादव ओर नीतीश कुमार के शासनकाल में बिहार लगातार पिछडता ही गया,जिस लालू को अतिपिछडा,महादलित व दलितो ने मत देकर लगातार पंद्रह साल तक राज करने का मौका दिया,उसी लालू के शासनकाल में लगातार इन जातियों का शोषण किया जाता रहा,ये बाते केंद्रीय पेयजल व स्वच्छता राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने बेनीपट्टी विधानसभा के बसैठ से परिवर्तन रथ को रवाना करते हुए लोगों को संबोधित करते हुए कहा.मंत्री श्री यादव ने कहा कि लालू आज वहीं भाषण दे रहे है जो पिछले पंद्रह साल पहले दिया करते थे,इतने दिनों तक अगर शोषितो व बंचितो का विकास नहीं हुआ तो अब ये लोग क्या विकास करेंगे।वहीं श्री यादव ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश अवसरवादी है,भाजपा के सहयोग से सरकार बना लिया,फिर बिहार के संस्कार के उलट मोदीजी व अन्य भाजपा नेताओं के आगे से खाने का पत्ता छिन लिया।मोदी जी जब बिहार को पैकेज की घोषणा नहीं किये थे तो दोनों भाई कब घोषणा होगा,कहते फिर रहे थे,जब घोषणा हुई तो दोनों भाई बेहोश होकर अनाप शनाप बोलने लगे.इससे पूर्व विधायक विनोद नारायण झा ने बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री का स्वागत मिथिला के रीति रिवाज के अनुसार पाग दोपटे से किया.कार्यक्रम का संचालन प्रमोद कुमार चौधरी ने किया वहीं अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष कृष्णेश्वर ठाकुर ने किया।मौके पर विधायक अशोक यादव,पूर्व विधान पार्षद कामेश्वर चौपाल ,जिलाध्यक्ष घनश्याम ठाकुर,एमएलसी सुमन कुमार महासेठ सहित कई लोग मौजूद थे।