भोजपुर।पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बिहार के किस्मत को नई राह दिखा दी है।पीएम मोदी ने वीर कुवंर सिंह रमना मैदान में पीएम ने बटन दबाकर 25 हजार करोड की परियोजनाओं का शिलान्यास किया।पीएम ने 10 परियोजनायों को हरी झंडी दिखायी।कार्यक्रम स्थल पर पीएम का स्वागत केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने किया।मौके पर पीएम ने कौशल विकास पत्रिका का भी विमोचन किया।साथ ही स्किल डिवलेपमेंट के 22 केंद्रो की भी शुरुआत की।अपने संबोधन में पीएम ने लोगों को भोजपुरी भाषा में स्वागत करते हुए कहा कि “रउवा सब लोग के हमार प्रणाम“ कहकर लोगों का मनमोहा।जनता ने मोदी के भोजपुरी में बोलते हुए खुशी जाहिर की।जनता को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि सुबह ही वे दुबई से आये है।लोगों ने काफी समझाया कि आप थके होगें,लेकिन आपलोगों ने पुकारा था तो आना ही पडा।मोदी ने मंच से ही लोगों को कहा कि चुनाव में वे 50 हजार करोड रुपये का पैकेज देने की घोषणा की थी,गत दिनों के दौरान बिहार आये तो लोकसभा सत्र के चालू होने के कारण कुछ बोल नहीं पाये थे।वहीं मोदी ने कहा कि आज कुवंर सिंह की धरती से अपना वादा पुरा करते हुए बिहार को सवा लाख करोड की राशि देने की घोषणा कर रहा हूं।इसके साथ ही पूरा सभा में उपस्थित लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाकर पूरा सभास्थल को मोदीमय कर दिया।मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए पीएम ने कहा कि इससे पहले बिहार आया तो मैने बिहार को बीमारु राज्य कहा था तो यहां के सीएम को काफी बुरा लग गया था।उनको बहुत गुस्सा आया कि मोदी बोलता है क्या?और उन्होंने बिहार को बीमारु राज्य मानने से इंकार कर दिया था।पीएम मोदी ने कहा कि सीएम की बात को मानते है अगर बिहार इससे बाहर आ गया है तो बहुत खुशी की बात है।मोदी ने कहा कि जिसने पेट भर खाना खाया हो उसे बाहर कोई भी पसंद की चीजे मिले तो भला खायेगा क्या?पेट भरने के बाद कोई खाना मांगने जाता है क्या?मै हैरान हूं कि हम बीमारु नहीं और दूसरी ओर कहते है कि हमें ये दो हमें वो दो।मोदी ने कहा कि बिहार को वे हरसंभव मदद करने के लिए तैयार है।