बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्राः अरेर थाना पुलिस ने सोमवार की देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के भदूली गांव के समीप बेनीपट्टी-मधुबनी मुख्य पथ पर 187 लीटर अवैध शराब लदा टैंपू जब्त किया।वहीं पुलिस की छापेमारी की संभावना को देखते हुए टैंपू चालक टैंपू को छोडकर भागने में कामयाब हो गया।उधर पुलिस ने उक्त शराब से लदे टैंपू को अपने कब्जे में लेकर थाना में ले आयी है।अरेर एसएचओ संजय कुमार ने बताया कि टैंपू में 163 लीटर देशी शराब एवम् 24 लीटर विदेशी शराब लदा था।जो कहीं खपाने का प्रयास किया जा रहा था।पुलिस के दबिश के कारण शराब को टैंपू पर ही छोडकर चालक फरार हो गया।वहीं एसएचओ ने बताया कि टैंपू के आधार पर चालक व उसके मालिक के संबध में जानकारी मिल गयी है।एसएचओ ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर वाहन मालिक को तलाश की जा रही है।जानकारी दें कि गत कुछ वर्षो में बेनीपट्टी अनुमंडल के किसी भी थाने के द्वारा अब तक बडी कामयाबी के रुप में देखा जा रहा है।