हरलाखी(मधुबनी)।बीएनएन संवाददाता की रिपोर्टः खिरहर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर टोल गांव में सोमवार की रात को एक दरिंदे ने एक वर्षीया बच्ची स्वाती को नदी में डुबाकर मौत के घाट उतार दिया. वहीं बच्ची के पिता जितेंद्र मुखिया द्वारा स्थानीय थाना में दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि रात के अंधरे का फायदा उठा गांव के ही रामकृपाल मुखिया हमारी बेटी को कुमाही नदी में डूबो कर मार दिया. वही शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष रामचंद्र मंडल ने बताया कि मामले का अनुसंधान किया जा रहा है.