हरलाखी(मधुबनी)।बीएनएन संवाददाता की रिपोर्ट: थाना क्षेत्र के पोतगाह गांव में एक नवविवाहिता की लाश पेड़ से लटकते हुये मिलने पर अफरा तफरी मच गयी. मृतका की पहचान पोतगाह निवासी फिरन झा की 18 वर्षिय पुत्री मनीषा कुमारी के रुप में की गयी है. बताते चले कि मृतका की फरवरी में दरभंगा जिले में शादी की गयी थी. मृतका सोमवार की सुबह अपने मां को एक घंटा में लौटने को कहकर घर से निकली थी और मंगलवार की दोपहर को कुछ महिलाओं द्वारा गांव के ही बगीचे में लाश को पेड़ के 12 फीट उपर फंदे से लटके देखा. देखते ही महिलाओं ने गांव में जाकर लोगों की इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही ग्रामीण व पुलिस मौके पर पहुंच मामले की गहन जांच कर शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिये मधुबनी भेज दिया. सूत्रों के अनुसार युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव को फंदे से लटकाने की आशंका जतायी जा रही है और प्रथम दृष्टया शव को देखने से ही इस तरह का मामला दिख रहा है. बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. फिलहाल संदिग्ध ही कही जा सकती है.