बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्रा: विधानसभा चुनाव से पूर्व ही पथ निर्माण को लेकर ग्रामीण वोट बहिष्कार का बैनर लटका कर अपना विरोध प्रकट करना शुरु कर दिया है.मंगलवार को बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र के ढंगा पंचायत के ग्रामीणों ने ढंगा के पछिवारी टोल में सडक निर्माण नहीं होने से नाराजगी प्रकट करते हुए वोट बहिष्कार का बैनर लगा दिया है.ढंगा विकास परिषद् के नाम से जारी बैनर में सभी जनप्रतिनिधियों से अपील की गयी है कि अगर उनके गांव का पथ चुनाव पूर्व निर्माण नहीं होता है तो वे लोग लोकतंत्र केे महापर्व में शामिल नहीं होंगे.वोट बहिष्कार का नेतृत्व कर रहे विकास कुमार,नीतीश झा,सोनू झा,अंशु झा,विपीन झा,मुकुल झा,गोपाल झा,शम्भू यादव,ललन झा,दुर्गानंद झा सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि हमलोग विवश होने पर ऐसा कदम उठा रहे है.उन्होंने बताया कि जनप्रतिनिधि कहते है कि विकास की गंगा उनके क्षेत्र में बह रही है,तो फिर विकास की गंगा ढंगा में क्यूं नहीं बहती दिखायी दे रही है.ग्रामीणों ने बताया कि फिलहाल वोट बहिष्कार का बैनर लगा कर जनप्रतिनिधियों के आंख खुलने के लिए लटका दिया गया है.पथ निर्माण के प्रति सकारात्मक पहल नहीं होने पर ग्रामीण जल्द ही ढंगा के काली मंदिर परिसर में धरना देंगे.