बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्रा: बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के उच्चैठ दुर्गामंदिर के समीप रविवार की देर रात अज्ञात लोगों ने साहरघाट थाना क्षेत्र के सलेमपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष दिलीप कुमार झा की होंडा साइन बाईक लूट ली।इस बावत पैक्स अध्यक्ष ने बेनीपट्टी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.दर्ज प्राथमिकी के अनुसार वादी दिलीप कुमार झा रविवार की शाम बेनीपट्टी निजी कार्यो के वजह से आये थे,जहां वापसी के क्रम में लगभग साढे आठ बजे अज्ञात लोगों ने उच्चैठ मछली गेट के समीप बाईक को रोका कर पथ के किनारे ले जाकर उसके कनपट्टी में पिस्तौल सटाकर बाईक की चाभी व पर्स लेकर उत्तर की दिशा में फरार हो गया.दिलीप कुमार झा ने बताया कि भागने से पूर्व जेब से तीन सौ रुपये व बाईक के सारे कागजात लेकर चले गये.इस संबध में एसएचओ प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि कांड दर्ज कर ली गयी है.बाईक के कागजात के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.