बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्रा:अरेर थाना क्षेत्र के ढंगा पश्चिमी के मध्य विद्यालय में करंट लग जाने से एक छात्रा की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी,वहीं दो अन्य छात्रा बूरी तरह जख्मी हो गयी।घटना से आका्रेशित ग्रामीणों ने स्कूल पर धावा बोल कर विद्यालय के सहायक शिक्षक शमीम कासिम का सिर फोड दिया।घटना की जानकारी होते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी डा.अभय कुमार विद्यालय पहुंच कर लोगों को शांत कराने में जुट गये।घटना के संबध में ग्रामीण संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि विद्यालय का मूल प्रभारी ललन कुमार पोशाक राशि का भुगतान लेने के लिए बैंक गया था।बच्चें शिक्षकों के लापरवाही के कारण बाहर बरामदे पर खेल रहे थे,स्कूल के कार्यालय गेट पर गत कई दिनों से बिजली का नंगा तार लटक रहा था।जिसके चपेट में आने से ढंगा के ही रासबिहारी ठाकुर की 11 वर्षीय पुत्री ज्योति कुमारी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी,वहीं खुश्बू कुमारी व अनुपम कुमारी जख्मी हो गयी।उधर मृतक के पिता के बयान पर स्कूल के प्रभारी ललन कुमार,सहायक शिक्षक शमीम कासिम,बीणा देवी,चन्द्रकला देवी,मो. फिरोज व जरीना खातुन पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।एसएचओ संजय कुमार ने बताया कि मामला दर्ज की जा रही है।वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि मृतक के परिजन को एक इंदिरा आवास योजना व कबीर अंत्येष्ठि की राशि दी गयी है।लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।