बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्राः मिथिला की पावन धरती पर कार्य करने का सुखद अनुभव के साथ-साथ कई तरह के चुनौतियां भी मिली,लेकिन क्षेत्र के जनता से मिले अपार समर्थन के कारण हर चुनौती बहुत ही सरलता के साथ चुनौती आसान होता गया।अनुमंडल परिसर में आयोजित पदाधिकारियों के विदाई समारोह में आये लोगों व सहकर्मियों को संबोधित करते हुए निवर्तमान एसडीएम राजेश मीणा ने कहीं।श्री मीणा ने कहा कि शहीद पुस्तकालय के जीर्णोद्धार या फिर अतिक्रमण हटाने का मामला हो या,क्षेत्र में विधि-व्यवस्था को कायम रखने में क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों व मीडियाकर्मियों का भरपूर सहयोग मिला,जिसके कारण कार्यकाल का एक वर्ष कैसे गुजर गया,पता ही नहीं चला.वहीं श्री मीणा ने वर्तमान एसडीएम के संबध में बताया कि वर्तमान एसडीएम पूर्व में भी यहां कार्य कर चूके है,क्षेत्र से भली भांति अवगत है.क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहेगी.ये उन्हें पुरा विश्वास है.वहीं निवर्तमान एसडीपीओ राजेश सिंह प्रभाकर ने मंच से ही अपने तबादला का भी जिक्र करते हुए कहा कि उनका भी तबादला प. चंपारण में ही हुआ है,जहां निवर्तमान एसडीएम जा रहे है.उन्होनें कहा कि निवर्तमान एसडीएम के कार्य
निष्पादन की क्षमता से उन्हें काफी कुछ सिखने को मिला,जो उन्हें आगे कार्य करने में सहुलियतें होगी.विदाई समारोह की अध्यक्षता व संचालन राजकुमार झा ने किया.वहीं एसडीएम राजेश मीणा के विदाई के वेला में उन्हें पाग-दोपटा देकर सम्मानित किया गया.विदाई समारोह को एसडीएम गणेश कुमार,डीसीएलआर एके पंकज,पूर्व विधायक रामाशीष यादव,ललित कुमार सिंह,विष्णुदेव यादव,राजेंद्र मिश्रा,अमरेश मिश्रा,गांधी मिश्र गगन,मदन कुमार झा सहित कई प्रशासनिक पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया.


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post