बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्राः अनुमंडल पदाधिकारी गणेश कुमार मंगलवार को निवर्तमान एसडीएम राजेश मीणा से पदभार ग्रहण कर लिया है.नये एसडीएम गणेश कुमार ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था और सरकार के विभिन्न लाभकारी योजनाओं को ससमय पुरा कराना ही उनका एकमात्र लक्ष्य होगा.वहीं एसडीएम ने कहा कि फिलहाल उनके सामने बिस्फी के भैरवा में शांतिपूर्वक जलाभिषेक कराना मुख्य उद्ेश्य होगा.जानकारी दें कि नये एसडीएम गणेश कुमार इससे पूर्व भी बेनीपट्टी के डीसीएलआर के पद पर बेनीपट्टी में अपनी सेवा दे चुके है.मौके पर निवर्तमान एसडीएम राजेश मीणा सहित अनुमंडल के सभी कर्मी मौजूद थे।