खेल डेस्क।श्रीलंका टीम के तारणहार खब्बू गेंदवाज रंगना हेराथ के आगे टीम इंडिया के बल्लेवाजों ने घुटने टेंक दिये है।टीम इंडिया गाॅल टेस्ट के चैथे दि नही 63 रनो से पहला टेस्ट गंवा चुकी है।यू तो टेस्ट मैच में शतकवीर दिनेश चांडीमल को मैन आॅफ द मैच घोषित किया गया,लेकिन अकेले रंगना हेराथ ने टीम इंडिया को मैच से बाहर कर दिया।रंगना हेराथ ने टेस्ट की दूसरी पारी में टीम इंडिया के सात बल्लेवाजों को पैवेलियन भेजा।रंगना हेराथ ने 21 ओवर में 48 रन देकर टीम इंडिया के लोकेश राहुल,इंशात शर्मा,रोहित शर्मा,अजिंक्या रहाने,रिद्धिमान साहा,हरभजन सिंह व आर अश्विन को आउट कर मैच को एकतरफा श्रीलंका की ओर कर दिया।