नई दिल्ली। लाल किले के प्राचीर से पीएम नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार राष्ट्रीय ध्वज फहराया।इससे पूर्व पीएम को गार्ड आॅफ आॅनर की सलामी दी गयी।मोदी राजघाट पहुंच कर महात्मा गांधी को श्रद्धाजंलि दी।पीएम मोदी ने लाल किले के प्राचीर से कहा कि ये सबेरा पूरे सवा सौ करोड देशवासियों के संकल्प का सवेरा है।आजादी के सपूतों को नमन कर मोदी ने कहा कि देश में एकता,सरलता व सद्भाव ही हमारी पूंजी है।हमने प्रधानमंत्री बीमा योजना व अटल पेंशन योजना की शुरुआत की है।हमने जो कहा वो किया।लगभग 17 करोड लोगों को बैंक में खाता खुलवाकर एक साल में 20 हजार करोड रुपये बैंक में जमा करा दिया।उन्होनें कहा कि जातिवाद और सांप्रदायवाद को पनपने नहीं देना है।सवा सौ करोड की ये टीम इंडिया है।मोदी ने रिटायर्ड फौजियो के लिए वन रैंक वन पेंशन के स्कीम पर खुलासा करते हुए कहा कि इस स्कीम को सैद्धांतिक रुप से मंजूरी मिल गयी है।बातचीत अंतिम दौर मे है।मोदी ने कहा कि गैस सब्सिडी पर उनके अपील से 20 लाख लोगों ने सब्सिडी लेना छोड दिया।हर साल 15 हजार करोड रुपया सब्सिडी के नाम पर चोरी होना अब बंद हो गया है।पीएम मोदी ने कहा कि देश का पूर्वी हिस्से का विकास किये बगैर हिन्दुस्तान आगे नहीं बढ सकता है।यूपी,बिहार,बंगाल,आसाम को आगे बढाना है।किसान को जितना यूरिया चाहिए,उपलब्ध कराया जायेगा।उन्होनें कहा कि भ्रष्टाचार पर सरकार गंभीर है।सीबीआई के पास भ्रष्टाचार के 1800 केस आये है।आज काले धन पर एसआईटी जांच कर रही है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post