बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्रा:देश भर में शनिवार को बडे ही धुमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं पर बडे ही धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडोतोलन कर तिरंगे को सलामी दी गयी।सुबह से ही छोटे-छोटे बच्चों के हाथ में राष्ट्रध्वज दिख रहे थे,हर ओर देशभक्ति का माहौल बना हुआ था।अनुमंडल के मुख्यालय के श्री लीलाधर उच्च विद्यालय परिसर में सार्वजनिक झंडोतोलन एसडीएम गणेश कुमार के द्वारा कर सलामी दी गयी।उपरांत एसडीएम ने लोगों को भी संबोधित किया।व्यवहार न्यायालय में सब जज सुशील त्रिपाठी ने झंडोतोलन कर सलामी दी ,अनुमंडल कार्यालय में एसडीएम गणेश कुमार,एसडीपीओ कार्यालय में एसडीपीओ निर्मला कुमारी,अवर निबंधक कार्यालय में अवर निबंधक शैलेश कुमार,अधिवक्ता संघ कार्यालय में
सुरेंद्र झा,ग्रामीण कार्य विभाग में कार्यपालक अभियंता रामदयाल पासवान,पीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा.आर के सिंह,शहीद भवन में बीडीओ डा.अभय कुमार,पुलिस निरीक्षक कार्यालय में पुलिस निरीक्षक विनोद कुमार,थाना परिसर में थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्र,प्रखंड कार्यालय में प्रमुख अन्नू देवी,बाल विकास परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ संगीता कुमारी ने झंडातोलन कर सलामी दी।