न्यूज एजेंसी। भारत के पीएम नरेंद्र मोदी के यूएई के दौरे से वहां रह रहे लाखों हिन्दुओं को बडी राहत मिली है।संयुक्त अरब अमीरात सरकार ने अबूधाबी में मंदिर निर्माण के लिए जमीन देने का निर्णय किया है।ये मंदिर अबूधाबी में पहला होगा।मंदिर के लिए जमीन देने का फैसला ऐसे समय में आया है,जब भारत के प्रधानमंत्री मोदी यूएई के दो दिवसीय दौरे पर है।पीएम ने यूएई सरकार के इस कदम पर खुशी जतायी है।भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने ट्वीट कर कहा “भारतीय समुदाय का लंबा इंतजार खत्म हुआ“ पीएम के दौरे के समय यूएई के सरकार ने मंदिर के लिए जमीन देने का फैसला किया है।यूएई में लगभग 25 लाख भारतीय रहते है।जो वहां की कुल जनसंख्या का 30 फीसदी है।समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार दुबई में एक शिव व दूसरा कृष्ण का मंदिर है,लेकिन अबूधाबी में एक भी मंदिर नहीं है।