पटना। भारतीय मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।विभाग के अनुसार बिहार,यूपी,प.बंगाल एवम् आसाम में भारी बारिश होने की पूरी संभावना है।मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार सोेमवार को मानसून अक्ष रेखा उत्तर बिहार से होते हुए नेपाल की ओर बढ जायेगी।जिससे 17 से 19 अगस्त तक उत्तर बिहार में तेज हवा के साथ भारी बारिश की संभावना बनी रहेगी।दक्षिण-पूर्व में भागलपुर व इससे सटे जिलों में भी बारिश होने की पूरी संभावना है।जबकि मध्य-दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम बिहार में कहीं मध्यम व कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।