भारतीय रेल के सुरक्षा के तमाम पोल उस वक्त खुल गये जब एक 25 वर्षीया युवती बूरी तरह घायल अवस्था में पटना जंक्सन पर उतर कर गैंग रेप की जानकारी पटना जीआरपी को दी तो पूरे रेल महकमा में अफरा तफरी मच गयी।युवती की पहचान गोरखपुर निवासी के तौर पर की जा रही है।युवती की स्थिति नाजुक बनी हुई है।युवती ने बताया कि मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस के एस-4 कोच में लखनऊ में चढी हुई थी,जिसके साथ चार युवक भी चढ गये।चलती रेल में युवती को युवकों ने किसी तरह शौचालय में ले गये,फिर चारों ने गैंग रेप किया।विरोध करने पर युवती को युवकों ने बूरी तरह चाकू मारकर घायल कर दिया।शरीर पर दर्जनों जगहों पर चाकू के निशान पाये गये है।वारदात की जानकारी सबसे पहले यूपी के मुगलसराय रेलवे स्टेशन के जीआरपी को मिला,परन्तु जीआरपी ने मानवता को शर्मसार करते हुए युवती को चुपचाप घर जाने की सलाह दी।पीडित युवती ने बताया कि जीआरपी ने उन्हें कोई भी मदद नहीं दी।दर्द से तडपती पीडिता किसी तरह दो बजे दिन में पटना जंक्सन पहुंची।पटना जीआरपी ने पीडिता को पीएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती करा दिया है।