बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्राः वर्ष 2005 बैच की पुलिस पदाधिकारी निर्मला कुमारी बेनीपट्टी की एसडीपीओ होंगी।मंगलवार देर शाम गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार निर्मला कुमारी को निवर्तमान एसडीपीओ राजेश सिंह प्रभाकर के प.चंपारण के बगहा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के पद पर भेजे जाने के बाद निर्मला कुमारी को बेनीपट्टी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के पद पर भेजे जाने का आदेश जारी किया गया है।निर्मला कुमारी फिलहाल कटिहार जिले के बीएमपी में तैनात थी।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नये एसडीपीओ के कल तक प्रभार लेंगी।एसडीपीओ निर्मला कुमारी पटना,कैमूर,मुजफ्फरपुर सहित कई जगहों पर एसडीपीओ के पद को संभाल चूकी है।निर्मला कुमारी भभुआ एसडीपीओ पद पर रहने के दौरान कैमूर के तत्कालीन एसपी पुष्कर आनंद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराकर पूरे सूबें में काफी दिनों तक सुर्खियों में रह चूकी है।