बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्राः काॅलेज आॅफ कम्प्यूटर साईंस के द्वारा 30 अगस्त को मेधा खोज परीक्षा लिया जायेगा।उक्त बातों की जानकारी देते हुए निदेशक आलोक कुमार ने बताया कि उक्त परीक्षा लेने के बाद 2 सितंबर को परीक्षाफल घोषित कर इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थी को संस्था के द्वारा कंम्प्यूटर की शिक्षा दी जायेगी।निदेशक ने बताया कि उक्त परीक्षा में सफल होने पर तीन माह तक छात्र व छात्राओं को मुफ्त सीसीए का कोर्स कराया जायेगा।कोर्स पुरा होने के बाद संस्था की ओर से छात्रों को पहचान पत्र व प्रमाणपत्र दी जायेगी।वहीं उन्होंने बताया कि इस मध्य छात्रों के अनुपस्थिति पर आर्थिक दण्ड भी दी जायेगी।मौके पर निदेशक ने परीक्षा से संबधी कई प्रकार की जानकारी छात्र व छात्राओं को दी।