पटना।मुजफ्फरपुर की परिवर्तन रैली में पीएम मोदी के डीएनए वालें बयान के खिलाफ बुद्धवार को महागठबंधन के नेताओं ने प्रेस वात्र्ता कर जमकर हुंकार भरी।वहीं महागठबंधन के नेताओं ने एक साथ आकर एकता पर भी बल दिया।सभी नेताओं ने एक सुर में बीजेपी को जमकर कोसा।मौके पर महागठबंधन के सीटों पर नीतीश कुमार ने पत्ता खोलते हुए एक साझा मंच पर ही कहा कि जदयू-राजद 100 सीटों पर चुनाव लडेगी,वही कांग्रेस के खाते में 40 सीटें दी गयी है,वहीं शेष सीटों को अन्य सहयोगी दलों के लिए छोडा गया है।नीतीश कुमार ने कहा कि सीटों को लेकर आपसी सहमती बन गयी है।कहीं भी गिला-शिकवा नहीं है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोंगो ने जो कार्य किये है,उसमें सफाई देने की जरुरत नहीं है।पटना के गांधी मैदान में आगामी 30 अगस्त को स्वाभिमान रैली कर बिहारियों के अपमान का बदला लेंगे।सीएम ने कहा कि बिहार के लोगों के डीएनए में कोई खोट नहीं है,बिहार के लोग अपना डीएनए भेजकर जांच करने की चुनौती देंगे।वहीं श्री कुमार ने कहा कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है।भाजपा वाले कहते है कि 15 साल लालू को दिया,10 साल नीतीश को दिया,तो फिर बीजेपी वाले इन सात सालों के विकास कार्यो का क्यूं श्रेय ले रहे है,दरअसल ये लोग झूठ व भ्रम का जाल फैलाकर लोकसभा चुनाव की तरह बिहार की सत्ता में भी आना चाहते है।वहीं राजद प्रमुख लालू यादव ने कहा कि महागठबंधन भाजपा और आरएसएस को नागपुर भेजने के लिए तैयार है।लालू ने कहा कि उनके और नीतीश कुमार में कोई मनभेद या मतभेद नहीं है,अगर होगा तो मिल बैठ कर सुलझा लेंगे,लेकिन भाजपा को बिहार में प्रवेश नहीं करने देंगे।खेत से लेकर खलिहानों तक उनका मुकाबला किया जायेगा।पूरे राज्य में एक साथ चुनाव अभियान निकाला जायेगा।पूर्व सीएम ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के लोग कह रहे है कि लालू-नीतीश को नहीं मानेगा,इनलोगों के द्वारा मतभेद दिखाने का प्रयास किया जा रहा है।वहीं पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि पीएम मोदी एमपी के घोटालें पर चुप क्यों है,किस आधार पर एमपी के सीएम को क्लीनचीट दे दी।वहीं कांग्रेस के प्रभारी सीपी जोशी ने कहा कि संप्रदायिक ताकतों को ध्वस्त करने के लिए वे महागठबंधन में चुनाव लडने को तैयार है।