बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्रा: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेनीपट्टी का एंबुलैंस चालक ने पीएचसी में भर्ती मरीज के परिजन को चाकू मारकर बूरी तरह जख्मी कर दिया है.चाकू मारने से नाराज ग्रामीणों ने पीएचसी में जमकर हो-हंगामा कर चालक पर कार्रवाई करने की मांग की.उधर घटना की जानकारी होने पर बेनीपट्टी थाना पुलिस के अनि रामाशंकर सिंह व अनि वीरेंद्र कुमार दल-बल के साथ पीएचसी पहुंच कर कमरे मे 
बंद चालक को पुलिस हिरासत में ले लिया है.उधर मरीज के चाकू से घायल राजकुमार झा का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  में किया जा रहा है.घटना के संबध में बताया जा रहा है कि बरहा के पवन कुमार झा की पुत्री शीतल कुमारी का दुर्घटना आज सुबह संसारी चौक  के समीप टेªक्टर के ठोकर लगने से हो गयी थी,परिजनों ने उसे जख्मी अवस्था में पीएचसी में भर्ती कराया था,जहां स्थिति गंभीर होने पर पीएचसी के चिकित्सकों ने उसे दरभंगा रेफर कर दिया.दरभंगा जाने के लिए परिजनों के द्वारा एंबुलैंस चालक धकजरी के जीबू झा को कहा गया,चालक ने परिजनों को डांट-डपट कर ये कहते हुए भगा दिया कि एंबुलैंस खराब है.उधर पीएचसी प्रभारी के द्वारा एंबुलैंस को सही कराकर दरभंगा  जाने को कहा तो आगबबूला हो चालक ने मरीज शीतल कुमारी के चाचा राजकुमार झा के पेट व पीठ में गंभीर रुप से चाकू मारकर घायल कर दिया.पीएचसी प्रभारी डा.आरके सिंह ने बताया कि चालक का कुछ ही दिन पूर्व बिस्फी पीएचसी से तबादला हुआ था.इधर समाचार प्रेषण तक मरीज के परिजन कार्रवाई की मांग पर पीएचसी में डटे हुए है.एसएचओ प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि चालक पर कार्रवाई की जायेगी.उसे पकड कर थाने ले आया गया है.पूछताछ की जा रही है.


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post