हरलाखी बीएनएन संवाददाता की रिपोर्टः प्रखंड क्षेत्र के बाजार चौक
पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अजय राय की अध्यक्षता में पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया. इस दौरान नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुये श्री राय ने कहा कि भाजपा ने जिस प्रकार कांग्रेस के 25 सांसदों को निलंबित किया है वो निदंनीय है. भाजपा की सरकार पूरी तरह भ्रष्ट हो चूकी है. सदन में जिस प्रकार विपक्ष का अधिकार होता है. भाजपा ने उसे दबाने का काम किया है. इसलिये आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता भाजपा को जरुर सबक सिखायेगी. भाजपा कांग्रेस के हंगामे से पुरी तरह बौखला गयी है. जिसको लेकर निलंबन जैसे रास्ते को अपनाया है. मौके पर वीरु झा, मो. इजहार, महेंद्र पासवान, पल्टू ठाकुर, जीबछ राय व शैलेन्द्र झा सहित अन्य लोग मौजूद थे.