प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय मधुडीह बैरबा के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने पोशाक राशि व विभिन्न योजनाओं में अनियमितताओं को लेकर गुरुवार को विद्यालय में तालाबंदी कर जमकर हो हंगामा किया. इस दौरान छात्रों ने विद्यालय प्रबंधन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुये पूरे दिन विद्यालय परिसर में हो हंगामा करते रहे और शिक्षक मुकदर्शक बने रहे. वहीं बच्चों का आरोप था कि कुल नामांकित 599 बच्चों में 90 बच्चों को एचएम एक साजिश रच कर पोशाक योजना की राशि से वंचित करने का काम किया है. बच्चों ने यह भी बताया कि हम सभी नियमित स्कूल आते है फिर भी हमें वंचित रखा गया है. साथ ही अभिभावक मो. निजाम, मनोहर यादव, मो. सिकंदर, मो. वकिल, मो. जब्बार, नरेश यादव, मो. गफ्फार, मो. नदाफ, मो. जाहिर, मो. अनवर, गुलाम मुस्तफा, मीरा देवी, जानकी देवी, मदीना खातुन, मुमिना खातुन व राजी देवी सहित सैकड़ो अभिभावक ने बताया कि इस विद्यालय में आज तक एचएम सहित अन्य शिक्षक कभी भी समय से विद्यालय नहीं पहुंचते है. मेन्यू के अनुसार कभी बच्चों को भोजना नहीं दिया जाता है. पोशाक व छात्रवृति की राशि वितरण में एचएम मनमानी करते है. इतना ही नहीं कुछ छात्रों का सूची में नाम होने के बावजूद भी उसे इस योजना से वंचित किया है. समस्या लगभग कई महिनों से चला आ रहा है. अधिकारियों को भी कई बार विद्यालय में बरती जा रही अनियमितता के संबंध में शिकायत की गयी, पर आज तक इस पर कोई पहल नहीं किया गया . वहीं ग्रामीण मो. ताहिर ने बताया कि हम अपने बच्चें की नामांकन के लिये एक सप्ताह तक विद्यालय का चक्कर काटे, लेकिन एचएम ने हमारे बच्चे का नामांकन नहीं लिया. इसलिये आज हम अभिभावक व बच्चे तंग आकर हंगामे पर मजबुरन उतरे है. क्योंकि हंगामे से ही वरीय अधिकारी सुनते है. साथ ही संकुल समन्वयक राजेश कुमार बच्चों व अभिभावक से वार्ता के लिये विद्यालय पर डटे हुये थे, पर ये लोग वरीय अधिकारी के बुलाने की मांग पर अड़े हुये थे.
क्या कहते है अधिकारी
इस बाबत बीईओ उमेश बैठा ने कहा कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.