लखनऊ।आईपीएस अमिताभ ठाकुर के खिलाफ गाजियाबाद के अम्बेडकर काॅलोनी की एक महिला ने शनिवार की देर रात दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया है।आईपीएस ठाकुर पर एसएसी-एसटी एक्ट ओर पीडिता को धमकाने का भी आरोप लगा है।पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है।इससे पहले पीडित महिला अपने पति के साथ डीजीपी मुख्यालय गई।जहां से उसे गोमतीनगर महिला थाने भेज दिया गया।एसओ गोमतीनगर ने बताया कि महिला व उसके पति ने पुलिस के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया है।पीडित महिला के अनुसार पिछले साल नवंबर में उसकी मुलाकात नूतन ठाकुर से हुई थी।नूतन ठाकुर ने उसे लखनऊ बुलाया था।वह अपने पति के साथ 31 दिसंबर को नूतन ठाकुर के घर पहुंची।जहां नूतन ने इंटरव्यू के लिए अपने पति के पास भेज दिया,जहां अमिताभ ठाकुर ने उसके साथ दुष्कर्म किया था।