उत्तर प्रदेश की राजनीति में उस समय हंगामा मच गया,जब यूपी पुलिस के आईजी अमिताभ ठाकुर की पत्नी नूतन ठाकुर ने सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव पर अपने पति को धमकाने का आरोप लगाते हुए एक आॅडियो टेप जारी कर दिया।आॅडियो टेप में कथित तौर पर मुलायम सिंह यादव के द्वारा आईजी को धमकी देने की बात कहीं गयी है।आईजी अमिताभ ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव के बाच दो मिनट की बातचीत हुई।इस दौरान सपा प्रमुख ने उन्हें धमकी देते हुए सुधर जाने की नसीहत दी। जानकारी दें कि ये आॅडियो टेप ऐसे वक्त में आया है जब एक दिन पूर्व ही अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी ने यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति और महिला आयोग की अध्यक्षा जरीन उस्मानी पर झूठे मुकदमें में फंसाने का आरोप लगाते हुए एक एफआईआर दर्ज करायी थी।उधर सूत्रों कि माने तो आईपीएस श्री ठाकुर इस मसले को उपर तक ले जाने का मन बना रहे है।इधर सपा प्रमुख पर धमकी देने के मामले को लेकर आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने हजरतगंज थाने में प्राथमिकी के लिए तहरीर दी है।हजरतगंज कोतवाल विजयमल यादव ने बताया कि पहले मामले की जांच कर प्राथमिकी दर्ज की जायेगीं।पुलिस पहले फोन काॅल की जांच कर ही कुछ कर सकती है।आईपीएस ठाकुर की पत्नी ने बताया कि उनके परिवार पर कभी भी हमला हो सकता है।उन्हें सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।