कन्हैया मिश्रा : बेनीपट्टी के गौसनगर कछडा के मदरसा जामिया शर्फिया रिजविया के प्रागंण में रविवार की शाम इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया।पार्टी में पहुंचे पूर्व विधायक रामाशीष यादव ने कहा कि यहीं हमारे जगह की खासियत है कि दोनों समुदाय के लोग एक-दूसरे के पर्व-त्योहार में शामिल होकर भाईचारा निभाते है।इफ्तार पार्टी उक्त मदरसे में वर्षो से रमजान के मौके पर होती रही है।जहां सभी समुदाय के लोग शामिल होते रहे है।इफ्तार पार्टी में सुनील कुमार मिश्रा, नसीम नदाफ, बचनु मंडल, डा.एमटी रेजा, मो.सादिक हुसैन, असरफ अली सहित कई लोग मौजूद थे।