कन्हैया मिश्रा: बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के नजरा गांव में रोजा खोलने के उपरांत गंदा पानी रास्ता पर फेंक देने के सवाल पर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट की घटना हुई।मारपीट में एक पक्ष के मो.नादिर,मो.अखलाक,फूलबाबू,रुही प्रवीण,सबीला खातुन,मो.दानिस व नुरजहां खातुन जख्मी हो गये है वहीं दूसरे पक्ष के मो.अलाउदीन,मो.निजाम,मो.मुंसिफ,जफीरुल,जैनूल व रिजवान जख्मी हो गये है।पहले पक्ष का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया जा रहा है,जहां से तीन जख्मीयों को बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने डीएमसीएच रेफर कर दिया है।वहीं दूसरे पक्ष के लोगों का इलाज निजी क्लीनिक में किया जा रहा है।उधर जख्मीयों को बेनीपट्टी लाने के क्रम में मैजिक वाहन के पलटने से जख्मीयों की स्थिति खराब बतायी जा रही है।बेनीपट्टी एसएचओ प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस को आवेदन नहीं दिये जाने के कारण प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी है।पुलिस मामले की छानबीन अपने स्तर पर कर रही है।