पटना। केंद्र सरकार ने पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के बाद एक ओर बिहार के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की सुरक्षा बढाने का फैसला किया है।राजीव रंजन के प्रवक्ता रंजन सिंह ने बताया कि पप्पू यादव को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गयी है।सुरक्षा उनके जीवन में माओवादी व अन्य अपराधियों के कारण दी गयी है।उधर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पप्पू यादव के सुरक्षा को वाई श्रेणी करने की अधिसूचना जारी कर दी है।