बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्राः श्रावण में शांतिपूर्वक जलाभिषेक की तैयारियों को लेकर प्रशासन लगातार काम कर रही है.प्रशासन के कडे सुरक्षा व्यवस्था के बीच जलाभिषेक शांतिपूर्वक संपन्न हो,प्रशासन तैयारी कर रही है.पुलिस सूत्रों कि माने तो भैरवा मंदिर परिसर व उसके आसपास सादे लिबास में खुफिया सूत्र अपना काम कर रही है.क्षेत्र के पल-पल की जानकारी प्रशासन तक दी जा रही है.वहीं एसडीएम राजेश मीणा ने बताया कि भैरवा में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन सभी कदम उठा रही है.लगभग दो सौ लोगों पर धारा 107 की कार्रवाई की गयी है.मंदिर आने के सभी पथों पर मेटल डिटेक्टर व सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा.वहीं उन्होंने बताया कि कावंरिया के आवागमन के लिए पथ के बगल में मिट्टी डाल दी गयी है.एसडीएम ने बताया कि भैरवा मेले व जलाभिषेक को लेकर लगभग दो सौ दंडाधिकारी को नियुक्त कर लगभग एक हजार पुलिस बलों की तैनाती की जायेगी.श्री मीणा ने कहा कि शांति व्यवस्था भंग करने वालों को किसी भी सुरत में सहन नहीं की जायेगी.उधर श्रावणी मेला को लेकर बिस्फी के भैरवा मंदिर परिसर में प्रशासन की तैयारियों में तेजी आ गयी है.