नई दिल्ली।मुंबई बम बलास्ट के दोषी याकूब मेमन की फांसी तय मानी जा रही है।कल नागपुर में फांसी देने की तैयारी चल रही है।महाराष्ट्र सरकार सुरक्षा को लेकर लगातार केंद्र के संपर्क में है।याकूब मेमन 1994 से जेल में है।उसे नेपाल के काठमांडु से 21 जुलाई 1994 को गिरफ्तार किया गया था।याकूब एक व्यापारी की तरह पाकिस्तान के कराची से फ्लाईट नं.पीआईए 250 से काठमांडु एयरपोर्ट पर उतरा था।उसके पास पाकिस्तानी पासपोर्ट था।जिसमें मो.यूसुफ अहमद के नाम से पासपोर्ट था।जैसे ही याकूब एयरपोर्ट उतरा कि नेपाली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था।शुरुआती पूछताछ के बाद नेपाल पुलिस ने याकूब को भारतीय जांच एजेंसी को सौंप दिया था।