परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उन्हें विभीषण कहा था।मांझी ने पूछा कि अगर वे विभीषण है तो क्या नीतीश रावण है़? मांझी ने भी नीतीश के ट्वीट पर कहा कि अपने को चंदन और उत्तम किस्म का आदमी बताया था।मै मानता हूं कि उनसे घटिया किस्म का आदमी बिहार में कोई नहीं है।उन्होंने जनता से जिस प्रकार केंद्र में एनडीए सरकार बनाया,उसी प्रकार बिहार में भी एनडीए सरकार बनवाने का अपील किया।