प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना के कार्यक्रम से जैसे ही पटना पहुंचे कि भारी संख्या में पहुंचे जनसमूह को देख मोदी भी पूरे जोश में दिखे.मंच से संबोधन के दौरान ही बिहार की जनता को देखते हुए कहा कि कहां है राजनीतिक पंडित देख लेे अब किसकी सरकार बनने वाली है।श्री मोदी ने कहा कि जब यहां के कार्यक्रम के लिए कहा गया तो कल्पना नहीं कर सकता था कि आप इतनी संख्या में पहुंचेगे।पीएम मोदी ने स्थानीय लोगों को स्थानीय भाषा “रउआ सब के सत सत प्रणाम“ कहके खुब तालियां बटोरी।मोदी ने मंच से ही नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कभी नीतीश कहते थे कि बिहार आने की क्या जरुरत है,आज कह रहे है कि मैं 14 महीनों के बाद आ रहा हूं।उन्होंने कहा कि अब चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है,मैं आ गया हूं।मोदी ने नीतीश पर हमला करते हुए कहा कि नीतीश कुमार विकास का गला घोंट दिया है।नीतीश ने कहा था कि बिजली नहीं आयी तो वोट नहीं मांगेगे।क्या बिजली मिली? ऐसे लोगों पर भरोसा नहीं किया जा सकता है।मोदी ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी सरकार बनी तो बिहार में 24 घंटे बिजली मिलेगी।मोदी ने कहा कि बिहार की जनता जंगलराज को खत्म करना चाहती थी।लूट खसोट खत्म होना चाहिए।राज्य सरकार को नौजवानों की चिंता नहीं है।उन्होने कहा कि जनता उन्हें 60 महीने का समय दे
तो वे तस्वीर बदल देंगे।मोदी ने नीतीश के ट्वीट पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में विकास की बात को छोडकर जहर ओर सांप की बात कर रहे है।बिहार की जनता को जहर नहीं पीना है।,यहां के जनता को पीने के लिए पानी चाहिए।पीएम मोदी ने आरजेडी पर हमला करते हुए कहा कि आरजेडी का मतलब रोजाना जंगलराल का डर होता है।मोदी के परिवर्तन रैली के मंच से केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुढी,केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार,राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनबाज हुसैन,केंद्रीय मंत्री ओर रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा,पूर्व सीएम जीतनराम मांझी,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय,केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान सहित कई एनडीए नेताओं ने संबोधित किया।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post