सूबें के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने मंच से नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो नीतीश कुमार मोदी के कारण भाजपा से गठबंधन तोड लिया,आज वहीं नीतीश कुमार रेड काॅरपेट बिछाकर मोदीजी का इंतजार कर रहे थे।आज सीएम दिल्ली के सीएम केजरीवाल से मिल रहे है,लेकिन अब वे बराक ओबामा या नवाज शरीफ से भी मिल ले तो बिहार में एनडीए की सरकार बनने से रोक नहीं पायेंगे।सुमो ने कहा कि उनके पास आज मंडल व कमंडल दोनों की ताकत है।