बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्रा:थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव के अवकाश प्राप्त शिक्षक ताराकांत झा ने गांव के ही अमोल झा सहित आठ लोंगो के खिलाफ बेनीपट्टी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है।दर्ज प्राथमिकी के अनुसार वृद्ध ताराकांत झा कोर्ट के आदेश के बाद अपने दरबाजे पर मिट्टी डलवा रहे थे कि सभी आरोपियों ने वृद्ध को धमकाते हुए टैक्टर को पलट दिये।ओर जाते समय धमकी व गाली-गलौज की।एसएचओ प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि कांड दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।