नई दिल्ली:-(बिभूति झा)-दिल्ली में आज प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाक़ात हुई.प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा ट्वीट किये गए फोटो में दोनों हँसते हुए दिख रहे हैं. मुख्यमंत्री आज दिल्ली में NITI आयोग की बैठक में भाग लेंगे जिसकी अध्यक्षता पीएम कर रहे हैं. बैठक में भाग लेने के बाद शाम 4 बजे तक नीतीश के पटना वापस आने का अनुमान है.इससे पहले कल नीतीश सोनिया गाँधी द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में शामिल हुए थे. जातीय जनगणना जारी करने के मुद्दे पर नीतीश कुमार भी लालू यादव का समर्थन कर चुके हैं. इसके बाद राज्य सरकार और केंद्र के बीच तल्खियां बढ़ने का अनुमान है.
Follow @BjBikash