बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्रा: बुद्धवार की सुबह मानसूनी बारिश ने बेनीपट्टी के ग्रामीण व शहरों के इलाकों की सुरत ही बदल दी है।सुबह से ही लगातार पानी होने से बेनीपट्टी के शहरी इलाके के लोहिया चैक पर ठेहूना भर पानी का जलजमाव हो गया है,जिससे हरलाखी व प्रखंड कार्यालय आने वालें लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है,वहीं बेनीपट्टी-कटैया पथ पर की हालत तो अत्यंत ही खराब हो गयी है।सुबह से दर्जनों बाईक चालक गिर चुके है।जगह-जगह उग आये गडढों में पानी का जमाव हो जाने के कारण अक्सर बाईक चालक गिरते दिखे।पोस्टआॅफिस के सामने से बरहा जाने वाली पथ की सुरत तो इतनी खराब है कि लोग अब उक्त पथ से आवागमन करने के बजाय दूसरे रास्ते का प्रयोग करते दिख रहे है।वहीं नवकरही-करही पथ,कटैया ग्रामीण पथ,संसारी चैक से अकौर जाने वाली पथ संख्या 420 सहित दर्जनों ग्रामीणों पर जलजमाव होने की सूचना मिली है।बेनीपट्टी के शोभित साह,मो. हैदर,नसीम अहमद,कटैया के विश्वनाथ सहनी सहित कई लोगों ने विभाग से तत्काल पथ को मोटरेबुल बनाने की मांग की है।