बेनीपट्टी(मधुबनी)। कन्हैया मिश्रा: पटना उच्च न्यायालय के निर्देश पर स्टेट हाईवे एवम् अन्य पथो पर निर्मित ब्रेकर को हटाने एवं क्षेत्र के विधि-व्यवस्था को बनाये रखने को लेकर शनिवार को बेनीपट्टी अनुमंडल कार्यालय के सभागार में एसडीएम राजेश मीणा के अध्यक्षता में पदाधिकारियों की बैठक हुई.बैठक में एसडीएम ने आरडब्लयूडी के जेई मदन चौधरी से बेनीपट्टी क्षेत्र में बने ब्रेकर की संख्या के संबध में जानकारी लेकर संबधित एसएचओ के संयुक्त पहल से सभी ब्रेकर को हटाने का निर्देश दिया.जेई मदन चौधरी ने बताया कि बेनीपट्टी के सिरवारा,शाहपुर में दो,नजरा में एक,बेनीपट्टी-बिस्फी पथ के कटैया-गंगूली पथ में तीन ब्रेकर व बर्री में तीन ब्रेकर है.जिसको विभाग के द्वारा चिन्ह्ति किया गया है.एसडीएम ने बताया कि जहां-जहां ब्रेकर है,वहां के स्थानीय लोगों को पटना उच्च न्यायालय के निर्देश से अवगत कराये ओर स्थानीय लोगों के सहयोग से ब्रेकर को पथ से हटाकर अविलंब रिपोर्ट करें,ताकि जिला को ब्रेकर संबधी रिपोर्ट भेजी जाय.वहीं बैठक में एसडीएम ने पुलिस पदाधिकारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए कई निर्देश दिये.एसडीएम ने खासकर बिस्फी के भैरवा में होने वालें कांवरियों के द्वारा जलापर्ण कार्यक्रम को शांतिपूर्वक निपटाने के लिए अभी से ही तैयारी करने का निर्देश दिया.एसडीएम ने संबधित एसएचओ को चौकीदार व दफादार को लगातार क्षेत्र में रखकर नजर रखने का सख्त निर्देश दिया.बैठक में एसडीपीओ राजेश सिंह प्रभाकर,भूमि सुधार उप समाहत्र्ता अमरेन्द्र कुमार पंकज,अरेर एसएचओ संजय कुमार,पतौना ओपीध्यक्ष संजय कुमार,बेनीपट्टी एसआई साजिद आलम,बेनीपट्टी अंचलाधिकारी ललित कुमार सिंह,हरलाखी सीओ उमेश नारायण पर्वत सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.