बेनीपट्टी(मधुबनी)। कन्हैया मिश्रा: जनसंख्या में कमी लाने एवम् परिवार नियोजन के प्रति सजग होने के लिए शनिवार को बेनीपट्टी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा स्कूली बच्चों की जागरुकता रैली निकाल कर लोगों को परिवार नियोजन व जनसंख्या में हो रहे बेतहासा वृद्धि के दुष्परिणाम के संबध में जानकारी दी.रैली पीएचसी से बेनीपट्टी मुख्यालय के सभी चैक-चैराहों से गुजरते हुए पुनः पीएचसी में पहुंची.रैली को पीएचसी प्रभारी डा.आरके सिंह ने रवाना किया.पीएचसी प्रभारी डा. सिंह ने बताया कि परिवार कल्याण पखबाडा 11 जुलाई से 31 जुलाई तक मनाया जायेगा.इस दरम्यान लोगों को नसबंदी,काॅपर टी का उपयोग,महिला बंध्याकरण सहित कई जागरुक कार्यक्रम चलाया जायेगा.मौके पर डा.एसएन झा,मध्य विधालय प्रभारी श्रीपति झा,स्वास्थ्य प्रबंधक रेजाउर रहमान,बीसीएम सतीष कुमार तिवारी सहित कई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.