मधवापुर(मधुबनी)।धीरज कुमार:मधवापुर थाना क्षेत्र के पिरोखर कायस्थ टोले से चार दिन पूर्व अपहरण हुए बिरंची महासेठ के बरामदगी को लेकर परिजनों व ग्रामीणों ने शनिवार के सुबह मधवापुर-सीतामढी पथ को घंटो जाम कर दिया।वहीं गुस्साये ग्रामीणों ने पथ पर टायर जलाकर पुलिस के प्रति अपना आक्रोश भी जाहिर किया।बिरंची महासेठ की पत्नी विमला देवी,भाभी रामकुमारी देवी,राजकुमारी देवी सहित अन्य परिजनों ने धरना भी शुरु कर दिया है।उधर पथ जाम की सूचना मिलते ही बेनीपट्टी,मधवापुर,साहरघाट व हरलाखी थाने के पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाने का प्रयास किया।काफी जद्दोजहद के बाद भी जामकर्ताओं ने एक न सुनी।आखिरकार बेनीपट्टी पुलिस निरीक्षक विनोद कुमार,प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेश कुमार,सीओ अरुण कुमार गुप्ता के द्वारा ग्रामीणों के लिखित समस्या को जल्द ही सुलझाने की बात कहकर लगभग ढाई बजे जाम हटवाया।मधवापुर एसएचओ रंगबहादूर सिंह ने बताया कि बिरंची महासेठ को बरामद कर लिया जायेगा।पुलिस लगातार तलाश कर रही है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post