खेल डेस्क।जिंबाब्वें और टीम इंडिया के बीच खेले जा रहे दो टी20 मैच के अंतिम मैच में आज जिंबाब्वें ने टीम इंडिया को रोमाचंक मैच में 10 रनो से पराजित कर दो मैचों की टी20 कप को बराबरी पर ला दिया।आज सुबह जिंबाब्वें ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 145 रन बना लिया।भारत के सामने 146 रन का लक्ष्य था।लेकिन टीम इंडिया ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 135 रन ही जुटा सकी।ओर मैच को 10 रनो से गंवा दिया।जिंबाब्वें की ओर से खेलते हुए चिभाभा ने सर्वाधिक 67 रनों का योगदान महज 51 गेंद खेलकर दिया।वहीं ओपनर के रुप में आये हेमिल्टन मसाकजा ने 17 गेंद में ताबडतोड 19 रन बनाकर रन गति में तेजी ला दी।टीम इंडिया की ओर से गेंदबाजी करते हुए तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार व मोहित शर्मा ने दो-दो विकेट झटके वहीं संदीप शर्मा, स्टुअर्ट बिन्नी व अक्षर पटेल को ने एक-एक विकेट हासिल किया।146 रनों के जबाब में खेलने उतरी टीम इंडिया को पहला झटाका कार्यवाहक कप्तान ए रहाने के रुप में मिला,जो महज 3 रन पर रन आउट हो गये।उसके बाद मुरली विजय का साथ देने आये रोबिन उथप्पा ने शुरु से ही जिंबाब्वें के गेंदबाजों पर हाथ खोल दिये ओर देखते ही देखते 25 गेंद में 42 रन बनाकर विलिम्सन का शिकार बन गये।मुरली विजय(13) व स्टुअर्ट बिन्नी(24)संजु सैमसन 19 ओर अक्षर पटेल ही कुछ खास करते हुए 13 रन बनाये।मनीष पांडे ओर वनडे मैच के शतकवीर केदार जाधव के मैच में नहीं चलने के कारण टीम इंडिया की बल्लेबाजी जीत के आंकड़ा से 10 रन दूर रह गया।जिंबाब्वें की ओर से गेंदबाजी करते हुए गे्रमी के्रमर ने सर्वाधिक 3 विकेट महज 18 रन देकर झटक लिए।