चंदौली।ईद की बधाई देने विधायक अपने क्षेत्र क्या पहुंचे, बिजली कटौती से भडके ग्रामीणों ने बसपा विधायक बब्बन चैहान को ही बंधक बना लिया।दरअसल चंदौली इलाका नगर में होने के बाद भी यहां के लोगों को पिछले 15 दिनों से बिजली नहीं मिल रही है।यहीं बिजली विधायक को मंहगी पड गयी।विधायक को बंधक बनाने की सूचना पर अलीनगर थाना पुलिस काफी जद्दोजहद के बाद विधायक को अपने सुरक्षा में लेकर बाहर ला पाया।