बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्रा: बेनीपट्टी अनुमंडल क्षेत्र के बिस्फी थाना क्षेत्र के चहुंटा मुखिया विजेंद्र प्रसाद के पुत्र राकेश कुमार उर्फ चुन्ना(26) पर कल देर रात जानलेवा हमला किया गया।मुखिया पुत्र को अपराधियों ने गोली मारकर बूरी तरह जख्मी कर दिया है।जिसका इलाज पटना में किया जा रहा है।चिकित्सकों के अनुसार मुखिया पुत्र की हालत गंभीर बनी हुई है।घटना के कारणों के संबध में अभी तक किसी को कुछ भी नहीं मालूम है कि किस कारण अपराधियों ने चुन्ना को गोली मारी है।परिजनों के अनुसार चुन्ना रात के ढाई बजे घर से निकला था।वह खुद घर से निकला था कि उसे किसी ने मोबाईल पर सूचना देकर बुलाया था,पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।रविवार की सुबह चहुंटा रेल गुमटी के पास गंभीर रुप से घायल अवस्था में मिला था।तब घटना की जानकारी पुलिस व परिजनों को मिली थी।बिस्फी एसएचओ ने बताया कि घटनास्थल से एक देसी पिस्टल,एक खोखा और एक चप्पल बरामद किया गया है।