फिल्म निर्देशक अजय कुमार झा की भोजपुरी फिल्म बेताब, जो जीता वही सिंकदर व हीरो न0 1 के अपार सफलता के बाद अब दूसरी फिल्म जानम दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। बता दें कि इस जानम फिल्म में दो सुपरस्टार खेसारी लाल यादव व नेपाली सुपरस्टार विराज भट्ट ने अपनी दमदार भूमिका अदा की है तो खलनायक की भूमिका में बैभव राय व रजनीश पाठक अपनी दमदार अभियनय कला को पेश किया है।हाल ही में गुजरात के राजपिपला शहर में फिल्म के अंतिम शेड्यूल की शुटिंग समाप्त किया गया। फिल्म की शुटिंग गुजरात व मुम्बई के कुछ भागों में भी फिल्माया गया है।. फिल्म का निर्माण दुर्गा प्रसाद व अनूज कुमार के द्वारा किया जा रहा है। वहीं निर्देशक सनोज मिश्रा ने बताया कि अभी फिल्म की संपादन का कार्य शुरु किया गया है और जल्द ही इस फिल्म का प्रदर्शित किया जाएगा. साथ ही नायक खेसारी लाल यादव ने दुरभाष पर बताया कि अजय झा एक अच्छे व अनुभवी निर्देशक है. इनके साथ कई फिल्में कर चुका हूं। इस फिल्म के सेट पर बहुत ही मजा आया। शायद इतना मजा कहीं नहीं आया था.। इस फिल्म में खेसारी लाल यादव, विराज भट्ट, बैभव राय, रजनीश पाठक, सीपी भट्ट, सोम श्रीवास्तव, रानी चटर्जी, पुनम दूबे, सोनू झा, सीमा सिंह व संगीता तिवारी मुख्य भूमिका में है। निर्देशक श्री झा ने जानकारी देते हुए बताया कि अरविंद तिवारी के लेखन में यह एक साफ सुथरी व रोमांटिक फिल्म है। खासकर हमारा संबंध मिथिला से होने के कारण अधिकतर कलाकार इस फिल्म में मिथिलांचल से हीे है। सहायक निर्देशक विकास कुमार, मारघार हीरा यादव, लेखक व गीतकार अरविंद तिवारी ने फिल्म के निर्माण में खास मेहनत किया है। यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। उक्त बातों की जानकारी मिथिला जोन के पीआरओ विक्रम भगत नागवंशी ने दी।