मधुबनी। बिंदु भूषण : जिले के पंडौल मुख्यालय के ठीक सामने रासनारायण महाविद्यालय, पंडौल परिसर में छात्रा के साथ हुए छेड़छाड़ के बाद दो गुटों में जम कर मारपीट हुआ। जानकारी के अनुसार पार्ट टू का प्रवेश पत्र, पार्ट वन का एडमिसन तथा इंटर का के लिए नए आवेदन प्राप्त किये जा रहे थे | जिसके लिये छात्र-छात्राओं के साथ सैकड़ों अविभावक की अत्यधिक भीड़ जमा थी मगर कालेज प्रशासन की ओर से कोई विशेष व्यवस्था नहीं किया गया था | इसी बीच दो छात्रों ने सलमा खातून (काल्पनिक नाम) को अभद्र छींटाकशी और छेड़खानी करने लगे जिसके बाद लड़की के भाई ने विरोध किया तो उक्त लड़कों के सहयोगियों ने लड़की और उसके भाई के साथ मार-पीट किया जिसमे लड़की का हाथ और पैर लहुलहान हो गया | लड़की की भाई ने अपने घर सूचना दिया जिसके बाद लड़की पक्ष के लोग पंडौल कालेज पहुंचे तब तक आरोपी लड़के फ़रार हो गये थे जिसके बाद लड़की पक्ष के लोगों ने कालेज प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए हंगामा करते हुये उचित कार्यवाही की मांग की है | स्थानीय छात्राओं ने नाम न बताने के शर्त पर कालेज प्रशासन पर उंगली उठाते हुए बताया की स्थानीय कुछ शरारती लड़के कालेज में जबरदस्ती घुस आते है तथा आये दिन इस तरह की घटना को अंजाम देते रहते है जिसकी कोई शिकायत नहीं किया जाता यदि किया भी जाये तो लिखित माँगा जाता है जिस कारण ऐसे मामले दबा दिए जाते है | पीड़ित लड़की ने बताया की उक्त लड़कों को कालेज के शिक्षक के संरक्षक प्राप्त है जिस कारण लड़किया बेबस हो जाती है | इससे पहले भी ये लोग ऐसी घटना कर चुके है | इस संबंध में कालेज के प्रधानचार्य डॉ.पी.के झा ने बताया की लड़की और उनके अविभावक आये थे लड़की घायल थी मगर लिखित शिकायत मिलेगी तो आरोपी पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post