बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्रा:बिस्फी के भैरवा स्थित उगना महादेव मंदिर में सावन के माह में शांतिपूर्वक जलाभिषेक कराने को लेकर अनुमंडल प्रशासन अभी से ही तैयारियों में जुट गयी है।रविवार को बेनीपट्टी एसडीएम व एसडीपीओ ने संयुक्त रुप से मंदिर परिसर का जायजा लेकर कांवरियो के पहुंच पथ की व्यवस्था,जलाभिषेक का रुट मैप सहित कई मामलों पर पदाधिकारी व स्थानीय लोगों के साथ विचार विमर्श कर पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिये।एसडीएम ने मुख्य पथ से मंदिर परिसर तक कांवरियों के आने-जाने के रास्ते को सुगम बनाने व पीसीसी पथ के अगल-बगल मिट्टी भरने का निर्देश दिया।वहीं पवित्र सरोबर से जल लेकर स्त्री व पुरुष भक्तों के लिए अलग-अलग कतार बनाकर बैरकेटिंग कराने का निर्देश दिया।एसडीएम राजेश मीणा व एसडीपीओ राजेश सिंह प्रभाकर ने बताया कि शांतिपूर्वक जलाभिषेक कराने को लेकर प्रशासन प्रतिबद्व है,किसी भी असामाजिक व्यक्ति पर लगाम लगाने के लिए खुफिया लोगों को तैनाती की जा चुकी है,वहीं एसडीएम ने बताया कि इस वर्ष अन्य वर्षो के अपेक्षा अधिक मुस्तैदी रहेगी।सुरक्षा व्यवस्था के संबध में पूछने पर बताया कि लगभग एक हजार पुलिस बल,दो सौ लाठी पुलिस सहित डेढ सौ दंडाधिकारी की नियुक्ति की जायेगी,वहीं हर चौक -चौराहा एवम् मंदिर परिसर के आसपास लगभग दो सौ सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा।जो खुली आंखों से नहीं दिखायी देंगी,मगर असामाजिक तत्वों के हर हरकत पर प्रशासन की नजर रहेगी।मौके पर डीसीएलआर अमरेंद्र कुमार पंकज,बिस्फी बीडीओ मनोज कुमार,अंचलाधिकारी राकेश कुमार कर्ण,बिस्फी एसएचओ रामाशंकर पासवान,पुलिस निरीक्षक विनोद कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।